नई दिल्ली (3 जुलाई): अगर आप पिछली बार दिए गए जियो के फ्री ऑफर का लाभ नहीं उठा सके तो निराश ना हो, क्योंकि GST आने के बाद रिलायंस जियो ने रिटेलर्स के लिए एक स्टार्टर किट ऑफर लांच किया है। यह नया ऑफर 1 जुलाई से लागू हुए GST के नए टैक्स सिस्टम के अंतर्गत किया गया है। इस सॉफ्टवेयर का नाम जियो GST है।
यह सॉफ्टवेयर 1,999 रुपये में उपलब्ध पहला मोबाइल GST सॉल्यूशन है। इसका उद्देश्य पूरे देश में मौजूद छोटे रिटेलर्स को GST को अपनाने में मदद करना है। सॉफ्टवेयर के साथ-साथ सब्सक्राइबर्स को जियोफाई डिवाइस भी मिलेगी। इतना ही नहीं यह आपके लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकता है, क्योकिं आपको इसके अंतरर्गत अनलिमिटेड वॉइज कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा।
– रिलायंस जियो भारत के GST फीचर प्रोवाइडर्स में से एक है।
– GSP (GST सर्विस प्रोवाइडर्स) टैक्सपेयर के लिए लाया गया है।
– जियो GST रिटेलर्स को रिकॉर्ड को सही ढंग से मैनेज करने, GST रिटर्न फाइल करने और GST के रूल्स को फॉलो करने में काफी मददगार होगा।
– जियो GST स्टार्टर किट में GST फाइलिंग सेवा, जियोफाई डिवाइस, अनलिमिटेड वॉइज कॉलिंग, डेटा, जियो बिलिंग एप्लीकेशन और जियो GST नॉलेज सीरीज होगी।
– इसकी कुल मार्केट वैल्यू 10,884 रुपये है, लेकिन जियो इसे 1,999 रुपये के पैकेज में दे रहा है।
जियो GST पैकेज में मिल रही हैं ये सुविधाएं…
1. 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस प्लस 24GB डाटा
2. 1 साल के लिए जियो GST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन
3. जियोफाई डिवाइस
4. बिलिंग एप और भी बहुत कुछ
read more- news24