जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय चुनाव सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

रायबरेली ( संदीप मौर्या ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) संजय कुमार खत्री ने बचत भवन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने कार्यो का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को रूटचार्ट तैयार करने एवं कम्युनिकेशन प्लान एप को डाउनलोड करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी प्रत्येक दिन अपनी नगर पंचायतों का भम्रण करेगे। संवेदनशील बूथो पर विशेष निगरानी रखी जायेगी तथा उनकी वीडियांेग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए दृढ़ सकल्पित है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अपराधिक गतिविधियां न होने पाये। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। सभी क्षेत्राधिकारी अपने – अपने क्षेत्रों में बूथों पर निरन्तर भ्रमण कर निगरानी रखें। कही कोई भी गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल कार्यवाही करें।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तिलकधारी, सिटी मजिस्टेªट आलोक कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।