रायबरेली ( संदीप मौर्या ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने आगामी 29 नवम्बर 2017 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जानकारियां प्राप्त करने के लिए आज ऊँचाहार एवं डलमऊ में बनाए गये नामांकन स्थलों, मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम्स एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया उनके साथ पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा एवं उनकी पूरी टीम भी मौजूद थी।
जनपद के दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनो तहसीलों के निर्वाचन सम्बन्धी केन्द्रों को देखा तत्पश्चात् दोनो उप जिलाधिकारियों के कार्यालयों मे जाकर निर्वाचन सम्बन्धी सभी रजिस्टर एवं फाइले देखी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के साथ-साथ पैनी नजर भी रखें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विडियोंग्राफर को हमेशा साथ रखकर निरीक्षण करें। निर्वाचन गाईड लाइन का अक्षरशः पालन करें। स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने एक से अधिक दरवाजों, सभी खिड़कियों एवं रोशनदानों को पूरी तरह से दीवार उठाकर बन्द करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस पूरी अवधि में बिना अनुमति के जुलूस आदि निकाले पर पाबन्दी लगाई जाये, ऐसा न करने वालों पर तुरन्त कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर एवं होडिंग्स न लगाई जाये। उन्होंने चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान एप को डाउनलोड करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक गश्त पर निकलें। किसी भी अपराधिक गतिविधियों की शंका होने पर फौरी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि इस बीच कोई भी सायरन लगाकर न निकले। सार्वजनिक स्थल पर असलहा लेकर यदि चल रहा हो तो उसे जमा कराये और उसके लाइसेन्स के निरस्तीकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति से कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट एवं जिलाबदर करने जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरन्त उसका पालन करें।