जीएसटी दरों से किसी को हैरानी नहीं होगी : जेटली

NEW DELHI, APR 28 (UNI):- Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence Arun Jaitley delivering the inaugural address of the CII Annual Session, in New Delhi on Friday.UNI PHOTO-31U

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत को कर अनुपालन सोयायटी बनाने के लिए कुछ कठोर निर्णय लिये जाने तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कॅमोडिटी की कर दर में कोई विशेष बढोतरी नहीं होने के संकेत देते हुये आज कहा कि जीएसटी के तहत सभी कॅमोडिटी एवं वस्तुओं के लिए कर की दर तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और निर्धारित की जाने वाली दरों से किसी को हैरानी नहीं होगी।

 जेटली ने यहां उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की आम वार्षिक बैठक का शुभारंभ करते हुये कहा कि भारत को कर नियमों का पालन करने वाल समाज बनाने के लिए कुछ कड़े निर्णय लेने की भी आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर वर्तमान कर की दरों से अलग नहीं होगी।

 

read more- UNI

Be the first to comment

Leave a Reply