जैगुवार लैंड रोवर ने नई कीमतों की घोषणा की

नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसGSAT, Tata Motors, Jaguar Land Rover, India, vehicles, pricesटी) लागू होने के साथ ही टाटा मोटर्स की ब्रितानी इकाई जगुवार लैंड रोवर ने भारत में उपलब्ध अपने सभी वाहनों के लिए नये सिरे से कीमतों की घोषणा की है जो आज से ही लागू हो गयी हैं।

जगुवार लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, हम भारत में नये जीएसटी युग की शुरुआत का स्वागत करते हैं। हमें यह घोषणा करते हुये बेहद खुशी है कि हम जीएसटी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हमारे ग्राहक जीएसटी लागू होने के बाद नयी कीमतों पर जगुवार एवं लैंड रोवर कारें खरीद सकते हैं। नयी कीमतें देशभर में हमारे 25 खुदरा आउटलेटस पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

 

read more- samacharjagat