डिम्पल यादव ने लखनऊ में कहा कि सपा सरकार ने शानदार विकास कार्य किए और उसी आधार पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया, लेकिन बीजेपी ने जनता को बहकाने-बरगलाने का काम किया. हमारा विकास का मुद्दा उनके छल-प्रपंच से दब गया. फिर भी निराश होने की कोई बात नहीं है. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है.
डिंपल ने कहा कि किसानों, नौजवानों, महिलाओं आदि के सहयोग एवं संघर्ष से ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी, अब जो हमारे संघर्ष में साथ रहेंगे अगली बार सरकार बनने पर उनको ही सम्मान दिया जाएगा.
डिंपल यादव पार्टी मुख्यालय के डॉ लोहिया सभागार में समाजवादी महिला सभा की बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान 15 अप्रैल से 15 जून तक चलेगा. बैैठक को नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी अरविन्द सिंह, जूही सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.