मुंबई (वार्ता) देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और स्कोडा ऑटो के बीच संभावित साझेदारी पर जारी बातचीत विफल हो गयी है। टाटा मोटर्स ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दोनों कंपनियों ने संभावित साझेदारी के लिए संयुक्त रूप से तकनीकी और वाणिज्यिक पहलुओं का अध्ययन किया। गहन चर्चा के बाद उन्होंने पाया कि साझेदारी के परिणाम वैसे नहीं रहेंगे जैसा उन्होंने आरंभ में सोचा था।
हालाँकि, उन्होंने भविष्य में भी अन्य संभावित साझेदारी के बारे में संपर्क बनाये रखने की बात कही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गंटर बशेक ने कहा “हमने अध्ययन में पाया कि दोनों पक्षों के लिए रणनीतिक लाभ एक निश्चित सीमा से कम है। हालाँकि, हम भविष्य में भी फॉक्सवैगन समूह के साथ साझेदारी के अवसर तलाशते रहेंगे।
Read More- UNI