
नई दिल्ली| विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर गुरुवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने जमकर हंगामा किया. दरअसल उन्हें देरी से पहुंचने के चलते बोर्डिंग पास नहीं मिला था. रेड्डी को विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पकड़नी थी.
दिवाकर रेड्डी देर से पहुंचने के बाद जब बोर्डिंग पास की मांग करने लगे, तो एयरलाइन ने ये कहते हुए मना कर दिया किया कि वो काफी लेट हैं. एयरलाइन ने कहा कि अगर प्लेन को रोककर आपको एंट्री दी गई, तो प्लेन लेट हो सकता है. इसके बाद रेड्डी का पारा चढ़ गया और उन्होंने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवीमें कैद हो गई. इस पूरे मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
read more- India
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.