टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च में 119 करोड़ के पार पहुंची

रिलायंस जियो के आने और फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शनों में निरंतर वृद्धि से मार्च में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में 0.5 फीसदी बढ़कर 119.45 करोड़ हो गयी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण :ट्राई: ने अपनी मासिक ग्राहक रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी, 2017 के आखिर के 118.85 करोड़ से बढ़कर मार्च, 2017 के आखिर में 119.45 करोड़ हो गयी ।

यह 0.51 फीसदी मासिक वृद्धि को दर्शाता है। ’’ इस वृद्धि में वायरलेस क्षेत्र का बड़ा योगदान रहा जिसमें उपयोगकर्ताओं की संख्या आधी फीसदी बढ़कर 117.01 करोड़ हो गयी। वायरलेस क्षेत्र में 59.8 लाख शुद्ध मोबाइल ग्राहक जुड़े।

 

read more- BGR Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply