ताज महल के अलावा इन 45 जगहों पर बैन हुआ सेल्फी स्टिक लेकर जाना

सेल्फी स्टिक के ध्यानपूर्वक इस्तेमाल को लेकर पिछले साल जारी की गई एक अस्थायी एडवाइज़री के बाद द आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) द्वारा कई पर्यटन स्थलों पर सेल्फी स्टिक ले जाने पर पाबंदी लगाई गई। इन जगहों में ताजमहल का म्यूज़ियम समेत देश के मौजूद 46 म्यूज़ियम शामिल हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कई बार लोग एक दम नजदीक जाकर प्रदर्शनी की चीजों के साथ फोटों लेने लगते हैं जिसके कारण इतिहासिक चीजों और कलाकृतियों का नुकसान पहुंचता है। बुधवार को एएसआई द्वारा जारी किए गए नए नोटिफेकेशन में साफ कहा गया है कि म्यूज़ियम परिसर में सेल्फी स्टिक लाने की अनुमति नहीं है। सेल्फी स्टिक के अलावा भारी कैमरा और फ्लैशलाइट का म्यूज़ियम में इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है।

 

read more- jansatta