यूपी के मुख्यमंत्री आदिनाथ योगी के आवास लखनऊ पर सोमवार को जनता दरबार सजाया गया जिसमे ट्रिपल तलाक का मामला भी आया जिसमे शरबीन नाम महिला बताया कि उसके पति ने फोन पर तलाक कर रिश्ता खत्म करने की बात कही है। महिला की 11 साल की बेटी आनदिया है। योगी सरकार ट्रिपल तलाक को गंभीरता से ले रही है। इससे पहले यूपी के ही सहारनुपर की रहने वाले सगुफ्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखकर ट्रिपल तलाक खत्म करने की मांग की थी। गर्भवती महिला ने बताया था कि तीसरी बेटी न हो इसके लिए पति और ससुराल वालों ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मारपीट के बाद तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने पर महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर परिवार की सुरक्षा और तीन तलाक को खत्म करने की गुहार लगाई थी। इसके अलावा उसने चिट्ठी की कॉपी यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी को भी भेजी है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.