नई दिल्ली: बिहार में लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज होने के बाद सत्तारूढ़ महागठबंधन के बीच जारी गतिरोध पर बोलते हुए जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि इस वक्त बिहार में गठबंधन की अग्नि परीक्षा का वक्त है. तेजस्वी को अपने आप को पाक साफ साबित करना चाहिए. अपने खिलाफ लगे आरोपों (सीबीआई केस) से उनको बेदाग निकलकर आना चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी धारणा अलग है और हमारी राय भिन्न है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की छवि सुशासन की है. अगर उस पर छवि खरोंच या दाग लगता है तो फिर ना तो गठबंधन चलाने का कोई औचित्य रहेगा और ना ही बिहार में सरकार के प्रति कोई सम्मान रहेगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को खुद को पाक साफ साबित करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि वे सहयोगी लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से क्या चाहते हैं. तेजस्वी यादव बिहार सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं.
read more- NDTV