भारतीय रेलवे अधिकारियों ने मुंबई के दादर इलाके में रहने वाले एक शख्स को तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। शख्स अपने दोस्तों के साथ कुछ समय पहले इस ट्रेन में सफर कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज और IRCTC बुकिंग लिस्ट देखने के बाद आरोपी की पहचान हो सकी है। Mumbai Mirror में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आरपीएफ, सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ डिवीजनल सुरक्षा आयुक्त सचिन भलोड़े ने कहा, “ट्रेन की पहली यात्रा के दौरान ही इसमें लगे हेडफोन को चुरा लिया गया था, जिसके बाद पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगा दिए थे। इसकी वजह से काफी सहायता मिली।”
आरोपी मंगलवार 18 जुलाई को मुंबई स्थित कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और 25 हजार रुपए का जुर्माना लिए जाने के बाद छोड़ दिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स को रेलवे एक्ट की धारा 145(b), 145 (c) और 147 के तहत गिरफ्तार किया गया था और पब्लिक पॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए 22 हजार व 3000 रुपए जुर्माने के रूप में जमा कराने को कहा था। पूछताछ में शख्स ने बताया कि स्क्रीन काम नहीं कर रही थी इसलिए उसने मुक्का मार दिया था।
read more- jansatta