
नयी दिल्ली 20 मई – मुंबई से गोवा के बीच शुरू होने वाली देश की पहली हाईटैक ट्रेन तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब बीस प्रतिशत अधिक होगा।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार मुंबई से करमाली जाने के लिये सभी शुल्क एवं कर मिला कर चेयरकार का किराया 1525 रुपये और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2985 रुपये होगा। जबकि वापसी में करमाली से मुंबई तक चेयरकार का किराया 1295 और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का 2935 रुपये होगा। इसमें खानपान का शुल्क भी शामिल है।
read more- Univarta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.