आप चुस्त-दुरुस्त हों या आपका शरीर बेडौल हो, अगर आपको अपने बदन पर फिट आने वाले कपड़े पहनने का शौक है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेरिका की एक टेकनालॉजी कंपनी साइज मापने की तकनीक के साथ भारत आ रही है। कंपनी ने इसके लिए फ्रैंचाइजी तलाश लिया है जो मशहूर लालभाई परिवार से जुड़ी कंपनी पेलिकन इंडिया है। कंपनी को परिधान निर्माताओं और रिटेलरों से ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। ये कंपनियां चाहती हैं कि उनके रिटेल आउटलेटों और परिधान केंद्रों पर साइज मेजरमेंट तकनीक लग जाए। लागत घटाने के लिए कंपनी का इरादा है कि भारत में ही संयंत्र लगाया जाए। जाहिर है, परिधान विनिर्माताओं और खुदरा स्टोरों के लिए भी ग्राहकों को उनकी मनमाफिक फिटिंग देना पहले के मुकाबले अधिक आसान हो जाएगा।
असल में, कंपनी की यह तकनीक एक एसएस20 त्रिविमीय (3डी) बॉडी स्कैनर में इस्तेमाल होती है। यह स्कैनर आपके तन की एकदम सटीक माप लेगा। एक स्कैनर की कीमत 15,000 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) है। इस तकनीक की मदद से एक ही बार में महज 4 सेकंड में आपके शरीर की माप निकल आएगी। इसमें 20 इन्फ्रारेड डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। स्कैन के बाद इस सॉफ्टवेयर से आपके शरीर के सैकड़ों माप निकल आएंगे। इनमें थ्री डी लैंडमार्क, परिधि, लंबाई, सतह का क्षेत्रफल, शरीर का आकार और शारीरिक मुद्रा आदि शामिल हैं।
किसी ग्राहक के व्यक्तिगत थ्री डी अवतार को एनीमेट भी किया जा सकता है और व्यापक वेरायटी के साथ पूरी तरह फिट प्रोफाइल बनाया जा सकता है। फिर इनसे आपकी रुचि और शारीरिक बनावट के हिसाब से विभिन्न परिधान तैयार किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य के आकलन या फिटनेस एवं व्यायाम आदि के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। इस अनूठी तकनीक के बारे में साइज स्ट्रीम के मुख्य कार्याधिकारी जो डिक्सन ने कहा, ‘भारत में यह नई तकनीक लाने के लिए हमने पेलिकन समूह से समझौता किया है। पेलिकन समूह की अच्छी साख और शानदार परिधानों और खुदरा नेटवर्क की बदौलत हमें उम्मीद है कि एसएस20 3डी बॉडी स्कैनर लाखों ग्राहकों तक पहुंचेगा। यह तकनीक उन लोगों के लिए कारगर होगी, जो एकदम सटीक फिटिंग चाहते हैं।’