दलितों ने किया सीएम योगी का विरोध, कहा- डां अंबेडकर का किया अपमान

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर पहुंचे। यहां लोगों उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पहले शराब की एक दुकान में तोडफ़ोड़ की फिर योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम योगी को पोस्टर फाड़े। इन लोगों का आरोप था कि योगी दलित विरोधी हैं। दरअसल मेरठ शहर में शेरगढ़ नाम की एक दलित बस्ती में जाकर योगी लोगों से मिले। अधिकारियों ने वहां पर मुख्यमंत्री के आने की तैयारी भी की थी, लेकिन एक चूक हो गई। शेरगढ़ दलित बस्ती में घुसते ही भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति लगी है। परंपरा रही है कि कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्ति जब इस बस्ती आता है तो सबसे पहले अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करता है और उसके बाद मोहल्ले में जाता है।

लेकिन योगी ऐसा नहीं कर पाए। इससे लोग नाराज हो गए और कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अंबेडकर की मूर्ति को नजरअंदाज करके योगी ने उनके सबसे बड़े महापुरुष का अपमान किया है। लोगों का गुस्सा इसलिए भी भड़क गए क्योंकि शेरगढ़ के लोग मुख्यमंत्री से मिलकर इलाके में शराब की दुकानें बंद कराने और जुए के अड्डों पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करना चाहते थे।

read more- Hindi Khabar

Be the first to comment

Leave a Reply