कुशीनगर. यहां सीएम आदित्यनाथ योगी का 25 मई को प्रोग्राम था। इंसेफेलाइटिस को लेकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के लिए सीएम कुशीनगर पहुंचे थे। यहां के मुसहर बस्ती में भी सीएम का प्रोग्राम था। वे दलित जाति के लोगों से मिलने वाले थे। लेकिन, इससे पहले ही अफसरों ने दलितों के बीच साबुन-शैम्पू बांट दिए। उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि अच्छे से नहा धोकर ही सीएम से मिलना।
प्रोग्राम बदलने के बाद खुलासा
– हालांकि, सीएम आदित्यनाथ योगी का प्रोग्राम बदल गया। वो मुसहर बस्ती नहीं पहुंचे।
– इसके बाद अफसरों का कारनामा मीडिया के सामने आ गया। लोग के पास शैम्पू-साबुन रखे रह गए।
– स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें अफसरों ने नहाने का निर्देश दिया था।
– अफसरों ने कहा था कि सीएम से मिलने से पहले शैम्पू-साबुन लगाना जरूरी है।
– मीडिया में शैम्पू साबुन बांटने की खबर आने के बाद योगी सरकार की आलोचना शुरू हो गई है।
– हालांकि, सरकार की ओर से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
10 जून तक चलाया जाएगा अभियान
– योगी ने यहां बयान देते हुए कहा था, ”जापानी इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल के विकास में सबसे बड़ा बाधक है।
– ”टीकाकरण से इंसेफेलाइटिस का समूल उन्मूलन होगा। 10 जून तक ये अभियान चलाया जाएगा। 1 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा।”
– योगी ने कहा, ”हमारी सरकार हर साल दो बंद चीनी मिलों को चलाएगी।”
read more- Samachar Plus
This is real face/character of yogi ji.& bjp.