
कोलकाता : राज्य सरकार दार्जिलिंग पर 19 जून को त्रिपक्षीय बैठक के केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर राजी नहीं है. केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने यह राय दी है. गुरुवार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के सांसद एएस अहलुवालिया व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के महासचिव रोशन गिरि ने बैठक की. बैठक के बाद केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग में और चार कंपनी केंद्रीय वाहिनी भेजने का फैसला किया. बैठक के बाद श्री अहलुवालिया ने अारोप लगाया कि दार्जिलिंग की स्थिति शांतिपूर्ण थी, लेकिन हाल के नगरपालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था.
इस कारण तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक रूप से दार्जिलिंग को अशांत करने की कोशिश कर रही है. वहीं श्री गिरि ने कहा कि चूंकि फिलहाल जीटीए भंग कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में त्रिपक्षीय बैठक का औचित्य नहीं है. उन्होंने फिर से अलग गोरखालैंड की मांग दोहरायी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अलग गोरखालैंड की मांग पर राजनीतिक वार्तालाप शुरू करे.
read more- PrabhatKhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.