दार्जिलिंग में बेकाबू हुए हालात, फायरिंग में दो की मौत, ममता बोलीं- इसके पीछे बड़ी साजिश

अलग गोरखा लैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग में चल रहा उग्र प्रदर्शन जारी है। हिंसक हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ( जीजेएम) के प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और वहीं एक पुलिसकर्मी के भी मौत की सूचना है।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे मामले को लेकर दार्जीलिंग देव बोर्ड्स के सदस्यों, एडीजी (कानून-व्यवस्था), डीजी बंगाल पुलिस, चीफ सेक्रटरी, गृह सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

ममता ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों के साथ मारपीट कर रहे हैं। पत्रकारों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर दार्जिलिंग के कई अलग-अलग इलाकों में देशी-विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं।उन्होंने कहा इससे पूरे प्रकरण से देश की बदनामी हो रही है।

read more- amarUjala

Be the first to comment

Leave a Reply