नई दिल्ली: दार्जिलिंग बंद के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा, ‘भगोड़ा जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया है।’
आपको बता दें की बिमल गुरुंग के ऐलान के बाद से दार्जिलिंग में करीब दो महीने से अनिश्चिकालीन बंद है। जीजेएम पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड बनाने की मांग कर रहा है।
करीब दो महीने से जारी विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। दार्जिलिंग में लगातार हो रहे प्रदर्शन की वजह से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Lookout notice issued against ‘absconding’ #GJM supremo #BimalGurung by West Bengal police: ADG (law & order) Anuj Sharma
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2017
Read More- NewsState