नई दिल्ली (10 अगस्त): सदैव आपके साथ होने की बात करने वाली दिल्ली पुलिस अपराधियों पर कैसे लगाम लगाएगी जब वह खुद अपनी ही सुरक्षा नहीं कर सकती। 15 अगस्त से पहले दिल्ली में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, साउथ एक्स इलाके में पुलिस की क्यूआरटी जिप्सी चोरी हुई है। पुलिस की ये गाड़ी दिल्ली के तुगलक रोड थाने से जुड़ी थी। ये गाड़ी गश्त से लौटने के बाद लापता हुई। इस बड़ी वारदात के बाद खुफिया एजेसियों के कान खड़े हो गए हैं।
Click below to see video Source: news24
Source: news 24