
दिल्ली एनसीआर में 4. 25 मिनट पर तेज भूकंप आया। हालांकि इसमें अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने नींद न सिर्फ नाइट शिफ्ट में संस्थानों में काम कर रहे लोगो को महसूस हुए बल्कि जो लोग सो रहे थे उन्होंने भी इन झटकों को महसूस किया। बताया जा रहा है कि भूकंप का मुख्य केंद्र हरियाणा का रोहतक था। कई लोगों ने सुबह- सुबह ही फेसबुक पर भूकंप के बारे में शोर मचाना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों ने ट्विटर पर भी भूकंप महसूस करने के अपने अनुभव साझा किए हैं। भूंपक के झटके इतने तेज थे कि घरों और ऑफिस के सामान भी हिल गए। भूकंप की तीव्रता Magnitude 4.8 मापी गई है। ये झटके दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुरादाबाद, नोएडा में महसूस किए गए। यूपी के शामली में भी भूपंक के झटके महसूस किए गए।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.