नई दिल्ली: पिछले दिनों पैरा-एथलीट सुवर्णा राज को यात्रा के दौरान हुई परेशानी पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने दिव्गांगों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के मास्टर प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.
भविष्य में बनने वाले रेलवे कोच में दिव्यांगों के लिए ना सिर्फ अगल से सीट होगी बल्कि ज्यादा स्पेस वाले टॉयलेट भी होंगे. इसके अलावा दिव्यांगों को ट्रेन में चढ़ने के लिए होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे रीट्रकटीव प्लेटफॉर्म बनाने जा रहा है जो अगले साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा.
रेलवे बोर्ड के मेंबर रॉलिंग स्टॉक रविंदर गुप्ता के मुताबिक ये वैसा प्लेटफॉर्म होगा जो रेलगाड़ियों के दरवाजे के साथ जुड़ा रहेगा. प्लेटफॉर्म आते ही वो खुल जाएगा और कोई भी दिव्यांग व्हील चेयर समेत ट्रेन के अंदर सवार हो सकता है. ट्रेन में चढ़ने के लिए उन्हें कोई जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
read more- Inkhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.