दुनियाभर के बाजारों में भारत बेहतर, कहां लगाएं दांव

कोटक म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल का कहना है कि भारतीय बाजार जनवरी से करीब 14-15 फीसदी ऊपर है। अगर डॉलर टर्म में देखें तो भारतीय बाजार करीब 21 फीसदी ऊपर है। दुनियाभर के बाजारों में भारत में सबसे अच्छे रिटर्न रहे हैं। इस मजबूत प्रदर्शन के बाद कई शेयर 3-3.5 महीने में दोगुना हुए है। बाजार में अब जबरदस्त तेजी के बाद थोड़ा सतर्क रहना चाहिए और सतर्क रहकर ही कोई भी खरीदारी करनी चाहिए। छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। लेकिन हालांकि मध्यम से लंबी अवधि में बाजार में तेजी जारी रहेगी। बाजार में मध्यम से लंबी अवधि के लिए कई शेयरों में निवेश के मौके है, जहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं।

 

पंकज टिबरेवाल के मुताबिक निवेशक कैपिटल गुड्स, इंफ्रा में 2-3 साल के लिए पैसे लगा सकते है। इंफ्रा पर सरकारी निवेश बढ़ने से इंफ्रा शेयर चलेंगे। वहीं निवेशकों को प्राइवेट बैंकों पर नजर रखनी चाहिए, इनके वैल्युएशन काफी वाजिब है। हालांकि प्राइवेट सेक्टर का निवेश बढ़ने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। लेकिन एनपीए की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। पंकज टिबरेवाल को कंज्यूमर, ऑटो, ऑटो एंसिलरी सेक्टर पसंद है। लेकिन आई, फार्मा पर उनका तेजी का नजरिया नहीं है। उन्होंने आईटी से दूर रहने को कहा है, क्योंकि इसमें अभी ग्रोथ को लेकर चिंता बनी रहेगी।

 

read more- CNBC AWAAZ

Be the first to comment

Leave a Reply