
दूरसंचार उद्योग ने गुरुवार को 18 फीसदी वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दर से निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पहले से ही कष्ट में है और इतनी ऊंची दर इसमें इजाफा ही करेगा। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन ए. मैथ्यूज ने कहा, “दूरसंचार उद्योग जीएसटी का स्वागत करता है, लेकिन 18 फीसदी दर की घोषणा से हमें निराशा हुई है।
उद्योग के वर्तमान आर्थिक हालात को देखते हुए हमने सरकार से निवेदन किया है कि वर्तमान की 15 फीसदी दर से अधिक दर पर कर वसूलने से दूरसंचार सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए मंहगी हो जाएगी।”
read more- BGR Hindi
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.