महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर हादसे की एक और घटना सामने आई है। शुक्रवार 7 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर में गड़बड़ी हो गई और सीएम के बैठने से पहले ही हेलिकॉप्टर उड़ गया व एक तरफ झुक गया। घटना उस समय हुई जब सीएम देवेंद्र फडणवीस रायगढ़ में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंद हेलीकॉप्टर अचानक शुरू हो गया था। सुरक्षा गार्ड ने सीएम को बचने में मदद की। इससे पहले 25 मई 2017 को सीएम फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी, तब भी सीएम बाल-बाल बच पाए थे। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे, हालांकि सभी सुरक्षित थे। क्रैश लैंडिंग में हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
read more- jansatta