लखनऊ। यूपी में नए DGP के आने के बाद शहर के कप्तानों तबादला होने जा रहा है लगभग डेढ़ दर्जन दागी कप्तानों की सूची तैयार हो गयी है जिसमे DIG,IG भी करात में है इस पर भी गाज गिरने वाली है। माफियाओ साथ साठ गाठ रखने वाले व् लम्बे समय से एक जगह पर बने रहने वालो की सूची तैयार की जा चुकी है।
दागी अफसरों का पूरा चिट्टा DGP के पास पहुंच चूका है लखनऊ ,उन्नाव , इलाहाबाद , आगरा,नॉएडा, बरेली के SSP डेंगर जोन में आ गए है। मुरादाबाद,गोरखपुर,रायबरेली, सहारनपुर के कप्तानों की कुर्सी खतरे में है। एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी का हटना तय है क्यों कि वे खुद हटने की मांग कर चुकी है। ऐसी में कानपुर नगर , अम्बेडकरनगर ,प्रतापगढ़ ,झाँसी, देवरिया , बस्ती,गोंडा,इटावा ,मथुरा ,फर्रुखाबाद के कप्तानों की कुर्सी भी खतरे में बनी हुई है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.