नगर पालिका परिसद अध्यक्ष पद हेतु 17 महिलाओं, किन्नर ने खरीदे पर्चे

रायबरेली। स्थानीय निकाय के सामान्य निर्वाचन में चौथे दिन नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष पद हेतु 8 पर्चे खरीदे गये। खरीदने वालो में सोनिया रस्तोगी बीजेपी, कुसुम मौर्या, सुशीला , सबाना, सीमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, पूनम किन्नर, पवन सोनकर हैं। इसके अलावा सभासद के 34 वार्डो में वार्ड नम्बर 30 में अफसर जहां पत्नी मो सलीम, श्रीमती साहजहां पत्नी इस्लाम मोहम्मद, वार्ड 31 से 34 में 22 प्रत्याषियोें ने पर्चे दाखिल किये। 11 से 15 वार्ड में 11 से कुजन कुमार, 12 फूलचन्द्र हरि प्रसाद, रमेष कुमार,13 से लालमणी चैधरी, प्रजेष कुमार, 14 से देवनाथ गुलाम अली खां, 1 से 5 में एक से षिव प्रसाद पवन कुमार, 2 से मैनावती, तीन से पुतान सोनकार, षिवा सोनकर, 4 से चन्द्रभान संजय कुमार, 5 से सालिनी सोनकर, जगदेई ने दाखिल किया। पर्चा दाखिले के समय प्रत्याषियों के साथ उनके साथ  समर्थक रहे।