रायबरेली। राष्टीय जन अधिकार पार्टी की नगर पालिका परिसद अध्यक्ष पद की प्रत्याषी पूनम किन्नर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में 1975 से निकास कर रही है। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के आग्रह पर चुनाव के मैदान में है। इस जनपद के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि पर्चा दाखिल करने के बाद शहर के सभी वर्ग के लोग हमारा समर्थन कर रहे है। मोहल्लोें में हमें बुलाकर सभाआंे का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता मं बताया कि मेरे मुकाबले में 10 महिला प्रत्याषी है।
उनके चुने जाने के बाद यदि उनको चुना जाता है तो उनका रिमोट उनके पति या चुनाव लडाने वालों के हाथ में होगा। मेरे जीतने के बाद मेरा रिमोट जनता के पास होगा। मैं भ्रस्टाचार खत्म करूंगी। न खाउगी न खाने दूंगी। चुनाव कें दौरान, विरोधी तरह तरत अफवाहें फैला रहे है। उस पर हमारे मतदाता ध्यान न दें। मैं सभी मतदाताओं जनता जनार्दन का व्यार एवं आशीर्वाद चाहती हूं जिससे मैं परिसर का नया विकास का रथ बढा सकूं। आदर्ष नगर पालिका के रूप में पेस कर सकूं। मैं इतना ही कहती हू कि मुझको चुनने के सम्बंध में यह है कि न किसी वंसवाद, भाई भतीजा वाद से अलग हूं। मैं साक्षर हूं इस अवसर पर जन अधिकारी पार्टी के रास्टीय अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महा सचिव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, टेजरार,सुषील निसाद, उपाध्यक्ष मो सइद, ओम कुमार सिंह, एडवोकेट, प्रवक्ता विष्वनाथ वर्मा, प्रदेष अघ्यक्ष अजय कुमार, सहित बडी संख्या मेें पार्टी कार्यकर्ता के अलावा किन्नर भी मौजूद थी।