नया रिकॉर्ड – निफ्टी 10050 के पार, सेंसेक्स 32500 के ऊपर

घरेलू बाजारों ने आज रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शुरुआत की है। निफ्टी ने 10068.4 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है, जबकि सेंसेक्स 32533.34 की नई ऊंचाई तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 137 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 10,067 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

Read More- CNBC