नरेंद्र मोदी सरकार जनता से चाहती है एक और कुरबानी, रेल टिकट पर सब्सिडी छोड़वाने की तैयारी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब रेलवे यात्रियों से सब्सिडी छोड़वाना चाहती है। एलपीजी सिलेंडर से सक्षम परिवारों को अपनी मर्जी से सब्सिडी छोड़ने को प्रेरित करने के लिए सरकार ने “गिव इट अप” कैम्पेन शुरू किया था। इसी तर्ज पर अब सरकार लोगों को अब रेलवे टिकट पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने के लिए भी प्रेरित करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारतीय रेलवे अगले महीने इस योजना को ला सकती है। खबर के मुतबिक सब्सिडी छोड़ने के दो स्लैब दिए जाएंगे। इनके तहत यात्री या तो अपनी 50 फीसद या फिर पूरी 100 फीसद सब्सिडी को छोड़ने का विकल्प चुन सकेंगे। सब्सिडी छोड़ने का विकल्प ऑनलाइन और काउंटर, दोनों टिकटों की खरीद पर दिया जाएगा।

बता दें रेलवे को हर साल सब्सिडी से काफी घाटा उठाना पड़ता है। भारतीय रेलवे को यात्रियों की सब्सिडी पर खर्च किए पैसों से लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान सालाना उठाना पड़ता है। सब्सिडी के बोझ के चलते रेलवे यह योजना लाएगा। स्लैब के मुताबिक सब्सिडी छोड़ने के बाद यात्रा किराए का अनुमान लगाएं तो यह लगभग दो गुणा तक हो सकते है। उदाहरण के लिए, अगर आप दिल्ली से गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में सफर करेंगे तो सब्सिडी छोड़ने के बाद आपको लगभग 2,750 रुपये का किराया चुकाना होगा जो सब्सिडी लेकर लगभग 1,570 रुपये होता।

 

read more- Jansatta