- ह्यूमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगाया गया शिविर
- श्याम नगर सी ब्लॉक में 10 दिन तक चलेगा निःशुल्क शिविर
कानपुर नगर।(सर्वोत्तम तिवारी) समाजसेवी संस्था ह्यूमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने आज महिला शसक्तीकरण के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर आगामी 30 जून तक चलेगा।
श्याम नगर सी ब्लॉक में मॉर्डन गैस एजेंसी प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आर0 एस0 एस0 के प्रान्त सेवा प्रमुख डा0 सत्य प्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम प्रायोजक प्रमुख समाजसेवी नीत कुमार (नितिन) ने इस निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर को महिलाओं के लिए आरम्भ किया। कार्यक्रम में नीतिका भागर्व द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । ह्यूमन यूथ वेल फेयर सोसायटी पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रही है। संस्था द्वारा लगाये गये इस प्रशिक्षण शिविर में सिलाई, कढाई, पेंटिंग, ब्यूटीशियन, मेहंदी और डान्स सहित 41 प्रकार के कोर्सो का प्रशिक्षण महिलाओं को निःशुल्क दिया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी नीत कुमार (नीतिन) नीराज भार्गव, शीबू दास, देव बक्शी (सोना), रामजी, शान्ति स्वरूप, दीपक, पिन्टू शुक्ला, संदीप, अशोक, मोहिता शुक्ला, नीलम भार्गव, रिया भार्गव आदि लोग उपस्थति रहें।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.