निफ्टी 9345 के करीब, सेंसेक्स 30 अंक से ज्यादा टूटा

ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 30 अंकों से ज्यादा टूटकर 30105 के निचले स्तरों पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 9345 के करीब पहुंचते नजर आ रहा है।

बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी बढ़त के साथ 14773.88 के स्तर पर और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 15287.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 4,590 के करीब पहुंचता नजर आ रहा है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.32 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.48 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.53 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.67 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटे हैं। साथ ही बैंक निफ्टी इंडेक्स भी 0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है और 22,185 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

read more- CNBCAWAAZ

Be the first to comment

Leave a Reply