घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 9900 के ऊपर है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 32000 के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ है।
मिडकैप शेयरों की चाल सुस्त है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 32,041 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,226 के स्तर पर पहुंच गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट, एसीसी, टाटा मोटर्स डीवीआर और बीएचईएल 2.3-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, भारती इंफ्रा, सिप्ला, इंफोसिस और ल्यूपिन 1.75-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा, बजाज होल्डिंग्स और एबीबी इंडिया 2.4-0.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में त्रिवेणी इंजीनियरिंग, टेक्समैको रेल, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, स्टरलाइट टेक और मास्टेक 12.4-8.2 फीसदी तक उछले हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, एचपीसीएल, एमआरपीएल, बैंक ऑफ इंडिया और हैवेल्स इंडिया 3.9-1.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सतलज टेक्सटाइल, शिल्पी केबल, वीडियोकॉन, एमएसआर इंडिया और जुबिलैंट इंडस्ट्रीज 6.7-4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
read more- CNBC