पटना: बिहार में नीतीश कुमार ने सीएम और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके बाद लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक स्टेट है. मोतीहारी से महात्मा गांधी ने सारे देश को संदेश दिया था. आज अफसोस है कि हमारे बीच कोई महात्मा गांधी नहीं हैं. आरएसएस से संबंध रखने वाले नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से बिहार की जनता नाराज है. बिहार की जनता ने तो बीजेपी को खाली हाथ भेजा था. पिछड़ों, मुसलमानों और गरीबों ने हमारा साथ दिया था. जिधर सत्ता दिखती है नीतीश वहीं चले जाते हैं. वह बड़े अवसरवादी नेता हैं. हमें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बड़ा जनादेश मिला था. विधानसभा में नीतीश ने भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. मेरे मन में खोट या लालच होता तो मैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाता.
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में शराबबंदी का ढोंग किया और बिहार में शराब की होम डिलीवरी करवाई. उन्होंने ही बीजेपी के साथ मिलकर तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज करवाया. जिधर सत्ता दिखती है, नीतीश वहीं चले जाते हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का मैच फिक्स था.
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को झांसा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काला धन लेकर आएंगे. नरेंद्र मोदी ने हर खाते में 15-15 लाख जमा करने की बात कही थी. बाद में अमित शाह ने कहा कि यह तो जुमला है. पीएम मोदी ने अच्छे दिन का झांसा दिया. उन्होंने इसी तरह काला धन लाने का भी ढोंग रचा.
लालू की कही मुख्य बातें:
- देश को जोड़ने का श्रेय ‘बापू’ को जाता है. उन्होंने सारे देश को जागरूक किया.
- बिहार बहुत जागरूक प्रदेश है.
- हमें अफसोस है, हमारे बीच बापू नहीं हैं
- आरएसएस के लोगों ने बापू की हत्या कर दी
- जयप्रकाश नारायण ने सारे देश को जोड़ा, एमरजेंसी हुई, इंदिरा की पार्टी हार गई.
- लोकतंत्र में मेरा जन्म हुआ, कम उम्र में हम चुने गए.
- आपातकाल के समय मैं जेल में ही रहा, बीजेपी के लोग माफी मांगकर बाहर आ गए थे
- PM नरेंद्र मोदी ने काला धन लाने का ढोंग किया
- PM नरेंद्र मोदी ने हर हिन्दुस्तानी के खाते में 15-15 लाख रुपये लाने का वादा किया था
- लोगों ने खाता सभी ने खोल लिया, लेकिन 15 लाख रुपये नहीं आए
- PM नरेंद्र मोदी ने लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया
- PM नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का झांसा दिया
- सांप्रदायिकता का विरोध नीतीश का ढोंग है
- नीतीश नकली इमेज का प्रचार करवाते हैं
- नीतीश से बिहार की सरकार नहीं चल पाई
- बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ हमें मैंडेट मिला
- सुशील मोदी का चेहरा बनाकर छल किया
वहीं शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है. मेरी जवाबदेही बिहार के प्रति है. वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा. नीतीश और सुशील मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दोनों को बधाई दी है.
Read More- Aajtak