नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की हाईप्रोफाइल सोसायटी में बुधवार सुबह जबरदस्त हंगामा हुआ. यहां के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसायटी में घरेलू सहायिका को दो दिन से बंधक बनाने की खबर से भड़के ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया है. इससे कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. हंगामा करने वालों में घरेलू सहायिकाओं की बड़ी संख्या है.हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है.
Noida: Locals hold protest outside a residential complex in Sec-76 after reports of a maid being kept captive in a house inside the complex
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2017
दरअसल, एक फ्लैट के अंदर एक घरेलू सहायिका को बंधक बना कर रखा गया था. आरोप है कि फ्लैट मालिक ने दो दिन से घरेलू सहायिका को बंधक बनाया हुआ था. दो दिन से घर नहीं लौटने से मेड के परिजनों मंगलवार रात में पुलिस को सूचना दी थी, मगर कार्रवाई नही हुई.
बुधवार सुबह मेड के परिचित और गांव के लोग नोएडा सेक्टर 76 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी पहुंच गए. उन्होंने वहां तोड़फोड़ और पत्थरबाजी शुरू कर दी. उनकी सोसायटी के सुरक्षा गार्ड्स से झड़प भी हुई. पुलिस के आने के बाद दोनों ओर से पथराव भी हुआ और पुलिस तमाशा देखती रही.
read more- India.com