बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पटना में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश लालू और उनकी पार्टी आरजेडी पर नरम नजर आए, लेकिन कांग्रेस को जमकर खोरी-खोटी सुनाई। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस ने पहले गांधी की विचारधारा को छोड़ा फिर नेहरू की नीतियों को भी तिलांजलि दी। उन्होंने नसीहत भरे लहजे में कहा हमको किसी से सीख लेने की जरूरत नहीं है।
नीतीश ने पीएम पद की रेस को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि ‘मैं 18-20 सांसदों के साथ कभी भी पीएम के पद का सपना नहीं देखता और न ही मैं पीएम की रेस में हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने सिद्धांतों पर रहता हूं और मुझे किसी का पिछलग्गू बनना नहीं आता है। हां, मैं और मेरी पार्टी जेडीयू किसी की सहयोगी जरूर बन सकती है।’
read more- AmarUjala