पठानकोट: मामून मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध बैग में 3 यूनिफॉर्म मिलने से मचा हड़कंप, इलाके में हाई अलर्ट

एक संदिग्ध बैग से रविवार रात 3 यूनिफॉर्म (वर्दी) मिलने के बाद पंजाब के पठानकोट में सनसनी फैल गई। यह बैग मामून मिलिट्री स्टेशन के पास बरामद हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और पुलिस, स्वॉट टीमें और सेना सर्च अॉपरेशन चला रही हैं। 4 मई को भी इसी जगह 2 संदिग्ध बैग बरामद हुए थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस और सेना ने अहितयात के तौर पर पूरे इलाके को खाली करा दिया था। इन बैगों की जांच में पुलिस को मोबाइल टावर की दो बैटरियां मिली थीं। काले रंग के ये बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। इससे पहले पिछले साल 2 जनवरी को सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे। मुठभेड़ में सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे।

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply