पति ने पत्नी की गले पर कुल्हाड़ी से वार उतारा मौत के घाट

रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर जावित्री उम्र 22 वर्ष की उसके पति राहुल ने मायके में जा कर हत्या कर दी मृतका की बहन रितु ने बताया कि राहुल सुबह घर आया और जावित्री से वापस ससुराल समेशी थाना चलने की जिद करने लगा ।तब सावित्री ने कहा कि वह धान कटवा कर दो दिन बाद चलेगी ।लेकिन वह उसे ले जाने की जिद पर अड़ गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार टकराव हुआ .

इसके बाद राहुल कहीं चला गया मृतका के पिता बाबादीन और घर के अन्य सदस्य धान काटने के लिए खेतों में चले गए इसके बाद जावित्री घर में खाना बनाने के लिए सिलवट में मसाला पीसने लगी इसी बीच राहुल वापस घर आ गया और सिल्वट में मसाला पीस रही जावित्री के गले पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। मृतका जावित्री की शादी 1 वर्ष पूर्व 9 जुलाई 2016 को राहुल के साथ धूमधाम से हुई थी। जावित्री और राहुल की एक दुधमुंही 3 माह की लड़की है जिसके ऊपर से मां का साया हट गया और बाप जिसने मां की हत्या की है वह भी जेल में सजा काटेगा ।इस प्रकार उस दूधमुही अबोध बालिका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका की बहन व पिता व अन्य परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।आज के समय में छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाली यह घटनाएं समाज और परिवार को झकझोर कर रख देने वाली है। इन सब घटनाओं से हमारे समाज और परिवारों में होने वाला पतन स्पष्ट प्रदर्शित होता है