पत्रकार हत्याकांड: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को CBI ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली ( 29 मई ): केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हिरासत में लिया। सीबीआई शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले गई है। सीबीआई मुख्यालय में शहाबुद्दीन से पूछताछ की जा रही है। खबर है कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है।

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने शहाबुद्दीन को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की इजाजत सीबीआई को दी थी। शहाबुद्दीन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किए गए थे। इस समय वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने शहाबुद्दीन को 8 दिनों की सीबीआई रिमांड लेने का आदेश दिया था। सीबीआई 10 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी।

बता दें कि 13 मई, 2016 को बिहार के सीवान में एक अखबार के ब्यूरो चीफ रहे राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे कार्यालय से अपने घर लौट रहे थे। हत्या के बाद उनकी पत्नी आशा रंजन के बयान पर सीवान नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

read more- News24

Be the first to comment

Leave a Reply