
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीसरी मूवी का पोस्टर रिलीज हो गया है. अनुष्का शर्मा ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, “परी… फर्स्ट लुक.” तस्वीर में अनुष्का डरावने लुक में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है. यह फिल्म के डरावने साइड को दर्शाता है. फिल्म के फर्स्ट लुक से साफ है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी.
Pari…First Look @OfficialCSFilms@kriarj@paramspeak#PariFirstLookpic.twitter.com/GvO6YfjIjz
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 13, 2017
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘NH 10’ 2015 में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म ‘परी’ में दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.