पश्चिमी लंदन की 24 मंजिला इमारत ग्रेनफेल टावर में भीषण आग, कई लोग फंसे

लंदन की मशहूर 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में बुधवार सुबह आग लग गई है. घटनास्थल पर 40 दमकल गाड़ियां और 200 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रेनफेल टावर अपार्ममेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षाकर्मियों ने इमारत के आसपास के रास्तों को सील कर दिया. आग इतनी भयावह है कि लोग इमारत के ढहने की आशंका जता रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह एक रिहायशी इमारत है. बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. इमारत से आग की लपटे उठ रही हैं. इमारत में करीब 120 फ्लैट हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं. फिलहाल इसमें हताहत लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है. लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है. आग की लपटे इमारत के 100 मीटर दायरे तक फैली हुई हैं.

 

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply