पाकिस्तान के बाद अब चीन को जवाब देने की तैयारी में भारत, पहली बार तैनात होगी स्ट्राइक कॉर्प्स

भारतीय सेना वर्तमान समय में पाकिस्तान सीमा के साथ लगने वाली 778 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हालात असामान्य होने पर व्यस्त हो सकती है। ऐसा धीरे-धीरे और लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन के साथ लगने वाली 4057 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में भी हालात कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में लगभग 13 लाख संख्याबल वाली भारतीय सेना ने उत्तरी सीमाओं के पास फंड की कमी के बावजूद अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस साल 17 कॉर्प्स को नए हथियार, एयर डिफेंस और इंजीनियर्स ब्रिगेड्स को लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक फैलाया जाएगा। 72 इनफेंट्री डिविजन जिसका हेडक्वॉर्टर पठानकोट में है, को भी अगले 3 सालों में पूरी तरह से ऑपरेशनल बनाया जाएगा। सेना के सूत्र ने बताया कि फिलहाल शुरुआत में 1 ही ब्रिगेड है, लेकिन तीन साल में जब 72 इनफेंट्री डिविजन पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा तो इसमें 3 ब्रिगेड होंगे। ऐसा होने में तीन साल का वक्त लगेगा।

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply