करीब दो साल पहले पाकिस्तान से भारत लौटीं मूक-बधिर गीता जल्द ही अपना घर बसा सकती हैं। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गीता का कन्यादान कर सकते हैं। शनिवार (8 जून, 2017) को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भोपाल में कहा कि गीता ने विवाह की इच्छा जाहिर की थी। जो लड़का उसे पसंद होगा उससे गीता की शादी कराई जाएगी। करीब 25 साल की हो चुकी गीता बचपन में गलती से सरहद पार चली गई थीं। बता दें कि बीते बुधवार को भोपाल में सुषमा स्वराज के बंगले पर गीता ने उनसे मुलाकात की थी। तब सीएम शिवराज भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान सुषमा ने गीता से कहा कि मामा शिवराज तुम्हारा कन्यादान करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सूबे में युवा प्यार से मामा कहकर संबोधित करते हैं। बता दें कि हाल ही में गीता ने मूक-बधिर संस्था में मन नहीं लगने के कारण विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद शनिवार को गीता को इंदौर से भोपाल लाया गया। जहां एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने गीता से मुलाकात की। शनिवार को कोविंद भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में विधायकों और सांसदों के साथ प्रचार के लिए उपस्थित थे।
read more- jansatta