पीएम का गुजरात दौरा, दो वाटर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में है, मोदी ने गुरूवार को साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम में भाग लिया था और उसके बाद रोड शो खत्म कर गांधी नगर रवाना हो गए थे। दूसरे दिन यानी आज पीएम ने मोडासा में दो वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित किया। साथ ही मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ रही।

इससे पहले आजी डैम में नर्मदा के जल की पूजा करने के बाद जनसभा में उन्होंने कहा कि कभी रेल टैंकर से राजकोट पानी लाया जाता था। उस समय ये खबरें अखबारों में हेडलाइन बनती थीं। हैंडपंप लगना बड़ा अवसर बन गया था। गढ्डे खोदकर नल से पानी भरा जाता था।

 

read more- samacharjagat