पीड़ित किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को हिरासत में लिया गया

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फ़ायरिंग में पांच किसानों की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर जा रहे थे. उन्हें पुलिस रोका और उसके बाद भी वह आगे जाने की कोशिश करते रहे. पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि कांग्रेस को किसानों को लेकर सियासत बंद करनी चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि वहां पर धारा 144 लगी हुई है.

बता दें कि हाल ही में राज्य में किसानों ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं. किसान आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने इंदौर के MY अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. सिंधिया ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस ने किसानों को एक-एक करके निशाना बनाया, उनसे बुरा सलूक किया. सिंधिया ने यह भी कहा कि उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, जिन्होंने गोली चलाने का आदेश दिया था.

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply