नई दिल्ली: पुणे के बाद अब नागपुर में भी निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदू सरकार’ का विरोध हुआ है. मधुर भंडारकर आज नागपुर में फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया.
इस प्रदर्शन के बाद मधुर भंडारकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. मधुर भंडारकर ने लिखा, ”राहुल जी पुणे के बाद मुझे आज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी. क्या इस गुंडागर्दी में आपकी रजामंदी है? क्या मुझे अभिवयक्ति की आजादी मिलेगी?”
Dear @OfficeOfRG after Pune I have 2 cancel today’s PressCon at Nagpur.Do you approve this hooliganism? Can I have my Freedom of Expression? pic.twitter.com/y44DXiOOgp
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 16, 2017
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, ”नागपुर में हमारी फिल्म इंदु सरकार को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसी दौरान हमें फोन आया कि आप यहां आ नहीं सकते क्य़ोंकि फिर से विरोध शुरू हो गया है. करीब 150 लोग आकर फिल्म और मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जो कल पुणे में हुआ वही आज नागपुर में भी हुआ.”
मधुर भंडारकर ने कहा, ”मैंने राहुल गांधी से कहा कि वो युवा नेता से बड़ी विनम्रता से पूछा है कि क्या मुझे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. क्या एक फिल्म को लेकर इतना बवाल किया जा सकता है, मैंने पहले ही कहा है कि मेरी फिल्म का 70% काल्पनिक है. ना तो फिल्म इंमरजेंसी पर और ना ही डॉक्युमेंट्री है. यह फिल्म एक इंदु नाम की लड़की कहानी है. यह उस समय की कहानी है जब देश में इमरजेंसी लागू हुई थी.”
read more- ABPNEWS