नयी दिल्ली 19 सितम्बर 2023, पुरानी संसद में यादो को ताज़ा कर सभी लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य नए संसद भवन बैठने गए। अब सितम्बर 2023 से पुराना संसद भवन संविधान सदन के तौर पर पहचाना जायेगा।
आपको बताते चले लोकसभा अध्यक्ष ने पुराने संसद भवन का ‘संविधान सदन’ करने की अधिसूचना जारी कर दी कर दी है। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि स्पीकर को इसे अधिसूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा। अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अब लोकसभा की कार्यवाही में उपयोग किए जाने वाले ‘सदन’, ‘लॉबी’ और ‘गैलरी’ जैसे शब्द नई इमारत को संदर्भित करेंगे।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम