
अहमदाबाद: पुलिस गिरफ्त से भागीं साध्वी जयश्री गिरी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने छह दिन बाद पकड़ लिया है. दरअसल साध्वी जयश्री गिरि को पेरोल पर इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया था. वह 14 जून को पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गईं थीं.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए साध्वी हर रोज अपनी लोकेशन बदलती रहती थीं और इस दौरान वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती थीं. पुलिस ने नाथद्वारा से जाते समय साध्वी के कार के आगे रही गाड़ियों को टोल कर्मचारी बनकर रोका जैसे ही साध्वी कार आइ तो उस कार के पीछे पुलिस ने अपनी कार लगा दी. साध्वी को अभी तक पता नही था कि उसके पीछे की कार पुलिस की है और दो कार आगे भी पुलिस खड़ी है. जैसी ही साध्वी की कार बीच में आई पुलिस ने धाबा बोल दिया और साध्वी भौचक्की राह गईं और उन्हें पकड़ लिया गया.
read more- Inkhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.