पूर्वांचल का डॉन रमेश सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मस्जिद में मांस फेंकवाने का आरोप

मऊ. पूर्वांचल का माफिया डॉन कहा जाने वाला रमेश सिंह काका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काका की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। इस माफिया पर पूर्वांचल में करीब 60 संगीन मामलों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। रमजान के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भी आरोप रमेश सिंह काका पर लग चुका है।

 

रमजान में नमाजी को गोली मारकर हत्या करने का आरोप

– बता दें कि रमजान के दौरान नसीरपुर गांव में एक नमाजी की हत्या करने का भी आरोप लगा है।

– इसके अलावा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मस्जिद में मांस फेंकवाने का भी आरोप लगा है।

– पुलिस के मुताबिक रमेश सिंह के निर्देश पर उसके गुर्गे अभय सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया था।

– काफी दिनों ने पुलिस काका को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी।

– लेकिन, अक्सर पुलिस को चकमा देकर वो फरार हो जाता था।

 

डॉन का क्या है कहना?

– वहीं, आरोपी रमेश सिंह काका ने कहा कि झूठे मामलो में पुलिस उसे फंसा रही है।

– मस्जिद में मांस फेंकवाने के आरोप को काका ने खारिज कर दिया।

– उसने कहा कि कई दिनों से पुलिस उसे खाने को भी नहीं दे रही है।

– काका के मुताबिक पत्नी से मुलाकात भी पुलिस ने नहीं करने दिया है।

 

read more- samacharplus